चंदौली : मनबढ़ों ने कार सवार पर किया हमला, गोली चलने की सूचना से परेशान रही पुलिस 

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव के समीप रविवार की रात मनबढ़ों ने कार सवारों पर लाठी-डंडे से धावा बोल दिया। कार के शीशे को चकनाचूर कर दिए। ऐसे में कार सवारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गोली चलने की सूचना से पुलिस पूरी रात परेशान रही। पीड़ित पक्ष ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जलीलपुर चौकी में तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव के समीप रविवार की रात मनबढ़ों ने कार सवारों पर लाठी-डंडे से धावा बोल दिया। कार के शीशे को चकनाचूर कर दिए। ऐसे में कार सवारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गोली चलने की सूचना से पुलिस पूरी रात परेशान रही। पीड़ित पक्ष ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जलीलपुर चौकी में तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

कटेसर स्थित एक होटल में रात में मंगनी का कार्यक्रम था। वाराणसी के नई सड़क निवासी गुलाम असरफ अहमद साथियों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। पीड़ित के अनुसार कार से वापस लौटते समय कटेसर गांव स्थित धर्मकांटा के समीप पहुंचने पर उनकी टक्कर किसी बाइक सवार से हो गई। 

बाइक सवार के पक्ष से आठ-10 लोग लाठी-डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंच गए और मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। किसी तरह गाड़ी स्टार्ट कर भागने की कोशिश की तो फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस की जांच में गोली चलने की बात अफवाह निकली। चौकी प्रभारी कृष्णकांत गुप्ता ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।