चंदौली : न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को लगी कोविड वैक्सीन, गुरुवार को भी जारी रहेगा टीकाकरण

मुख्यालय स्थित कचहरी सभागार में बुधवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को बिना पंजीकरण कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण का क्रम गुरुवार को भी जारी रहेगा। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक टीका लगेगा। 
 

चंदौली। मुख्यालय स्थित कचहरी सभागार में बुधवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को बिना पंजीकरण कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण का क्रम गुरुवार को भी जारी रहेगा। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक टीका लगेगा। 

कोरोना संक्रमण कचहरी में भी पांव पसार चुका है। जिले के एक दर्जन से अधिक जज, न्याय विभाग के कर्मचारी व अधिवक्ता चपेट में आ चुके हैं। चार अधिवक्ताओं की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। ऐसे में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं का टीकाकरण आवश्यक हो गया था। जनपद न्यायाधीश ने इसको लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था। 

इस पर सीएमओ के निर्देश पर बुधवार को कचहरी में बूथ बनाकर टीकाकरण का कार्य किया गया। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को टीका लगाया। लाभार्थियों को 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। 

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाठक ने कहा कि संक्रमण के दौर में सभी अधिवक्ताओं को टीका लगवाकर अपना सुरक्षा चक्र मजबूत करना चाहिए। 13 मई को भी टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी। ऐसे में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर टीकाकरण कराएं। 

जिला प्रतीरक्षण अधिकारी डाक्टर आरबी शरण ने बताया कि जिले में फिलहाल 45 साल से अधिक आयु वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक लगभग 90 हजार से अधिक लोगों को पहली और 10 हजार से अधिक लाभार्थियों को दूसरी डोज लग चुकी है। जिले के 17 सरकारी अस्पतालों में 90 बूथों पर टीकाकरण कराया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर गाइडलाइन बदल गई है। अब 45 साल से अधिक आयु वालों को टीकाकरण कराने के लिए पहले कोविन एप पर आनलाइन पंजीकरण कराना होगा।