चंदौली : कोरोना काल में हमदर्द बनी खाकी, लोगों में कोविड मेडिसिन किट का किया वितरण
चंदौली। कोरोना काल में खाकी लोगों की हमदर्द बनकर उभरी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के बाद वैश्विक महामारी से आमजन को बचाने का बीड़ा उठाया है। पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर गुरुवार को गांव-गांव लोगों को संक्रमण के बारे में जागरूक किया गया। वहीं कोविड मेडिसिन किट का भी वितरण हुआ। पुलिसकर्मियों ने लोगों से घरों में रहने और कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील की।
सीओ चकिया प्रीति तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्किल के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान बाहर घूम रहे लोगों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए घर में रहने की अपील की गई। साथ ही हमेशा मास्क लगाने और समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज करने के लिए जागरूक किया।
पुलिसकर्मियों ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड मेडिसिन किट दिया। इससे लोगों ने राहत महसूस की। सीओ ने लोगों से अपील किया कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। यदि किसी मजबूरी में निकलना भी पड़े तो मास्क जरूर लगाएं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन करें।
उन्होंने बताया कि निगरानी समितियों की मदद से ग्राम पंचायतों में जल्द ही क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। बाहर से आने वालों को पहले यहीं रखा जाएगा। संक्रमण को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। तभी मुहिम सफल हो पाएगी। आपकी सुरक्षा के लिए ही सख्ती की जा रही है।
लाकडाउन में दुकान खोलने वालों को हिदायत
एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान चोरी-छिपे दुकान खोलकर सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई। वहीं बाहर घूमते लोगों को भी चेताया। दुकानदारों को प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार ही दुकान खोलने का निर्देश दिया गया। कहा कि पुलिस चक्रमण कर हालात का जायजा लेगी। इस दौरान यदि दुकान खुली मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुस्लिम बंधुओं से घर में जुमे की नमाज अता करने की अपील की गई है।
एएसपी को बनाया गया नोडल
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे पुलिकर्मियों की मदद के लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। ऐसे पुलिसकर्मियों को दवा आदि उपलब्ध कराने व मदद के लिए एएसपी नक्सल अनिल कुमार को नोडल बनाया गया है। पुलिसकर्मी उनसे संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।