चंदौली : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अस्पताल की जमीन से हटवाया अतिक्रमण, बनेगा लैब, चिकित्सा सेवाएं होंगी बेहतर
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने सोमवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय की घटमापुर मौजा स्थित जमीन पर अवैध कब्जा हटवाया। इस जमीन पर दो दशक से अतिक्रमण था। उन्होंने उक्त जमीन पर जांच केंद्र व अन्य भवन बनवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। अस्पताल का विस्तारीकरण होने से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी।
घटमापुर मौजा में आराजी नंबर 34क रकबा 1.365 अभिलेखों में राजकीय अस्पताल के नाम से अंकित है। इस जमीन पर दो दशक से आसपास रहने वाले लोगों ने कब्जा जमा लिया था। कीमती जमीन अतिक्रमणकारियों की जद में थी। इससे कब्जा हटवाने का कभी प्रयास नहीं किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक शिकायत पहुंची तो राजस्वकर्मियों को भेजकर जमीन की मापी कराई थी।
अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर सार्वजनिक जमीन से कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। ऐसे में सोमवार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अवैध कब्जा हटवाकर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया। साथ ही अस्पताल प्रशासन की सुपुर्दगी में दी। उन्होंने कहा कि खाली जमीन पर अस्पताल का विस्तारीकरण कराया जाएगा।
यहां जांच केंद्र समेत अन्य भवनों के निर्माण के लिए उन्होंने कहा कि खाली जमीन पर अस्पताल का विस्तारीकरण कराया जाएगा। यहां जांच केंद्र समेत अन्य भवनों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अस्पताल में सुविधाएं बढ़ने से मरीजों को लाभ होगा।