चंदौली : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नगर पंचायत की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा, भू-माफियाओं ने फर्जी ढंग से बेच दी थी जमीन
चंदौली : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शनिवार को चकिया-लतीफशाह मार्ग पर स्थित नगर पंचायत की डेढ़ बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। भू-माफियाओं ने फर्जी तरीके से जमीन लोगों को रजिस्ट्री कर दी थी। साथ ही उनसे पैसे भी ले लिए थे। प्रशासनिक कार्रवाई से लोगों में खलबली मची रही। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था।
तलीफशाह मार्ग पर नगर पंचायत की डेढ़ बीघा जमीन पर भू-माफियाओं ने नजर गड़ा दी थी। भू-माफिया इस पर प्लाटिंग करा रहे थे। नगर के 20-20 लोगों को यह जमीन फर्जी ढंग से रजिस्ट्री कराकर पैसे भी ले लिए थे। इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल इसकी जांच कराई। जांच में जमीन नगर के नाम दर्ज होने की बात सामने आई। इस पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए शनिवार की सुबह जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे।
राजस्वकर्मियों की टीम लगाकर जमीन की मापी कराई। इसके बाद जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। वहीं लोगों को दोबारा जमीन पर कब्जा न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्हें जमीन से बेदखल होना पड़ेगा। वहीं प्रशासनिक कार्रवाई भी झेलनी होगी। इसलिए जमीन खरीदने से पहले उसके बारे में जानकारी जरूर कर लें।