चंदौली : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हटवाया 20 साल पुराना अतिक्रमण, बनेंगी लाइब्रेरी व दुकानें
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने सोमवार को चकिया नगर के वार्ड नंबर आठ दुर्गा नगर में 0.347 हेक्टेयर मौजा पर अवैध अधिक्रमण जेसीबी मशीन लगाकर हटवाया। अतिक्रमणमुक्त की गई जमीन पर लाइब्रेरी व दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी। अतिक्रमणमुक्त जमीन पर भवनों का निर्माण होने से नगर पंचायत प्रशासन की आय बढ़ेगी।
बता दें कि दुर्गा नगर स्थित जमीन पर पिछले दो दशक से अवैध कब्जा था। लोगों ने कच्चा व पक्का मकान बनवाकर अतिक्रमण कर लिया था। इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक पहुंची तो उन्होंने गंभीरता से लेते हुए जमीन की मापी कराई। सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे जेसीबी मशीन, पुलिस, राजस्व व नगर पंचायत कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन लगाकर अवैध कब्जा हटवा दिया। कच्चे-पक्के निर्माण हटवा दिए गए। अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा न करने की हिदायत दी गई।
अतिक्रमणमुक्त की गई जमीन पर पुस्तकालय व दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। दुकानें व्यापारियों को किराए पर आवंटित की जाएंगी। इससे नगर पंचायत प्रशासन को अतिरिक्त आय होगी। एसडीएम ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर प्रशासन की नजर है। उन्हें हर हाल में हटाकर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। इन जमीनों पर पार्किंग, दुकान और सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए विशेष भवन बनाए जाएंगे। ताकि समुदाय स्तर पर इसका लाभ मिल सके।