चंदौली : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण, आधा दर्जन चिकित्सक मिले गायब
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने बुधवार को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान आधा दर्जन चिकित्सक गायब मिले। मरीजों न तीमारदारों ने अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से बाहर की दवा लिखने का आरोप लगाया। एसडीएम ने निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को भेज दी है। उनकी संस्तुति के बाद लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई होगी।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखी। वहीं चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ की उपस्थित जांची। हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर केके सिंह, ओपीडी में डाक्टर आरआर यादव, बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर पवन कश्यप, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर एलएस चौबे, डाक्टर अभिषेक कुमार, फिजिशियन डाक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह सुबह 10 बजे अनुपस्थित मिले। उन्होंने मरीजों से बातकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
मरीजों ने बताया कि चिकित्सकों की ओर से बाहर की दवा लिखी जाती है। उन्हें मजबूरी में बाहर की दवा खरीदनी पड़ती है। बोले, चिकित्सकों के नियमित अस्पताल न आने की वजह से कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं। इस पर एसडीएम ने नाराजगी बताई। बताया कि निरीक्षण में छह चिकित्सक अनुपस्थित मिले। आख्या डीएम की भेज दी गई है। उनकी संस्तुति के बाद लापरवाह चिकित्सकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।