चंदौली : धू-धूकर जला ट्रांसफार्मर का इंसुलेटर, गांवों की बिजली गुल
चंदौली। मुख्यालय स्थित 132 केवी उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर का इंसुलेटर मंगलवार की शाम धू-धूकर जल गया। इससे मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके के फीडरों की बिजली गुल हो गई। बिजली कर्मचारी अगलगी की घटना के बाद भाग खड़े हुए। बिहार से जोड़कर रात 10 बजे मुख्यालय पर बिजली आपूर्ति शुरू की गई।
मंगलवार की शाम अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इससे इंसुलेटर धू-धूकर जलने लगा। लगभग पांच मिनट तक इंसुलेटर जलता रहा। बिजली उपकेंद्र में आग लगने की सूचना के बाद काफी लोग इकट्ठा हो गए। पांच मिनट बाद जब बिजली कटी, तो आग का जलना बंद हुआ। उपकेंद्र में मौजूद बिजली कर्मचारी भाग खड़े हुए।
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। ट्रांसफार्मर में आग लगने से मुख्यालय के एक व दो नंबर फीडर के साथ ही बसनी, बबुरी, सैयदराजा, कांटा समेत आधा दर्जन फीडर से जुड़े गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिहार के भभुआ फीडर से जोड़कर देर रात मुख्यालय की आपूर्ति शुरू की गई। एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि बुधवार को इंसुलेटर की मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण इलाके की भी आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।