चंदौली : यास तूफान को लेकर बढ़ी सतर्कता, राजस्वकर्मियों की छुट्टियां रद, गांवों में करेंगे निगरानी 

चक्रवाती तूफान यास को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। लेखपाल, कानूनगो समेत राजस्वकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी का निर्देश दिया गया है। झुग्गी-झोपड़ी व जर्जर मकानों में रहने वाले गरीबों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्वकर्मी बारिश व आंधी से होने वाली जान-माल की क्षति से भी उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।
 

चंदौली। चक्रवाती तूफान यास को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। लेखपाल, कानूनगो समेत राजस्वकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी का निर्देश दिया गया है। झुग्गी-झोपड़ी व जर्जर मकानों में रहने वाले गरीबों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्वकर्मी बारिश व आंधी से होने वाली जान-माल की क्षति से भी उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। 

मौसम विभाग केंद्र लखनऊ ने 27 से 29 मई तक पूर्वांचल में भारी बारिश और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। जनपद भी इससे अछूता नहीं। भीषण बारिश व आंधी से जान-माल की क्षति हो सकती है। सबसे अधिक परेशानी झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकानों में रहने वालों को होगी। 

ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को अलर्ट रहने को कहा है। मौसम के कुप्रभाव को देखते हुए लेखपालों व राजस्वकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। उन्हें अपने-अपने हल्के के गांवों में नजर रखने को कहा गया है। 

राजस्वकर्मी किसी तरह की जान-माल की क्षति होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगे। वहीं झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकानों में रहने वालों को विद्यालयों, पंचायत भवन व सुरक्षित स्थानों पर शरण दिलाएंगे। आमजन से भी एहतियात बरतने की अपील की गई है। बारिश व आंधी के दौरान लोगों को घरों में रहने और पशुओं को भी सुरक्षित स्थान पर बांधने की सलाह दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि तूफान की वजह से भारी बारिश व आंधी की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। राजस्वकर्मियों की छुट्टियां रद कर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।