चंदौली : बिहार भाग रहा 10 हजार का इनामिया गिरफ्तार, गैंगेस्टर एक्ट में पुलिस कर रही थी तलाश, तमंचा और कारतूस बरामद
चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने सोमवार को पीडीडीयू नगर के जीटीआर ब्रिज के पास 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। वह बिहार भागने की फिराक में था। उक्त अपराधी के ऊपर सकलडीहा थाने में गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है।
इस सम्बन्ध में मुग़लसराय प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सकलडीहा कोतवाली में गैंगस्टर में निरुद्ध आरोपित वाराणसी जिले के चोलापुर थाने के रामपुर गांव निवासी शोभनाथ यादव बिहार भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। जीटीआर ब्रिज पर घेरेबंदी कर ली गयी। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति आता दिखा। संदिग्ध जान पड़ने पर पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में उसने बताया कि सकलडीहा थाने में उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस उसे तलाश रही थी। बचने के लिए बिहार भागने की फिराक में था।
प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि आरोपित शातिर अपराधी है। उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक विपिन सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, प्रमोद राय, अमरेश मिश्रा, जगतधारी सिंह, कांस्टेबल चंदन राय शामिल रहे।