चंदौली : अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, स्पिरिट व केमिकल मिलाकर बनाते थे नकली शराब, चार गिरफ्तार
चंदौली। अवैध व मिलावटी शराब के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस व आबकारी विभाग की टीम को शनिवार की रात बड़ी सफलता मिली। धानापुर थाना क्षेत्र के बंसगांवा गांव में नहर किनारे गैरेजनुमा मकान में संचालित हो रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में मिलवटी व जहरीली शराब, स्पिरिट, केमिकल, शीशी, ढक्कन, बोतलों पर चस्पा करने के लिए क्यूआर कोड युक्त नकली स्टीकर व पेटी बनाने में इस्तेमाल होने वाला गत्ता बरामद किया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बंसगांवा गांव में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। इस पर सकलडीहा सीओ श्रुति गुप्ता के नेतृत्व में कोतवाल अवनीश राय, धानापुर एसओ अखिलेश मिश्रा और आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह की टीम ने गांव में छापेमारी की।
इस दौरान गांव के बाहर नहर किनारे स्थित गैरेजनुमा मकान में भारी मात्रा में जहरीली व मिलावटी शराब बनाई जा रही थी। इसके अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के संसाधन व उपकरण मिले। पुलिस ने मौके से 235 बोतल बिना ब्रांडयुक्त अवैध शराब, 50 लीटर के ड्रम में भरकर रखा 20 लीटर स्पिरिट, नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला 150 मिलीलीटर थीनर, लाल रंगा के केमिकल 200 मिलीलीटर व 450 मिलीलीटर की दो शीशी, क्यूआर कोड अंकित 49 पन्ने के नकली स्टीकर के साथ ही भारी मात्रा में लाल, हरा व काला रंग के शीशियों के ढक्कन मिले।
इसके अलावा पेटी बनाने के लिए 25 गत्ते और बोरियों में भरकर रखी गईं 2483 प्लास्टिक की शीशी और 100 कांच की शीशी के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया। मौके से गांव निवासी मदन सिंह, अटौली निवासी अक्षयवर बिंद, धीना थाना के हिनौता निवासी बच्चा पाल, बहेरी के मुन्ना खरवार को गिरफ्तार किया गया। दो आरोपित फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस व आबकारी विभाग की टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार यादव, मोहम्मद सलीम, बसंतलाल, आरक्षी रामनिहाल, विनय कुमार, अजीत यादव, सर्वेश, रामनिवास, आबकारी आरक्षी उमाशंर यादव, मिथिलेश कुमार केशरी, अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, श्यामनारायण आदि शामिल रहे।