चंदौली : आइजी एसके भगत ने बलुआ थाने का किया निरीक्षण, अपराधियों पर नजर रखने का दिया निर्देश
चंदौली। आइजी एसके भगत ने गुरुवार को बलुआ थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेख व पत्रावली देखी। उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने और अपराध नियंत्रण का निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अफसरों को सचेत किया। साथ ही लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
आइजी ने मालखाना, रजिस्टर, कारागार, महिला हेल्प डेस्क, मेस, वाहन और सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान अभिलेख अधूरे मिले। उन्होंने तत्काल कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। कहा कि जेल से छूट कर आए शातिर अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसमें किसी तरह का व्यवधान नहीं आना चाहिए।
उन्होंने थाना परिसर में पकड़कर खड़े कराए गए लावारिस वाहनों को शीघ्र नीलाम करने पर जोर दिया। कहा, यूपी 112 व पुलिस जीप हमेशा क्षेत्र में चक्रमण करती रहे। जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने के साथ खुफियां तंत्र को विकसित करें। लोगों के जरिए त्वरित सूचनाएं पहुंचेंगी। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाए। थाना परिसर में सफाई व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। इसके लिए जो धनराशि मिलती है, उसका सदुपयोग किया जाए।
इस दौरान एएसपी चिरंजीव मुखर्जी, सीओ अनिरूद्ध सिंह, एसओ मिथिलेश तिवारी उपस्थित रहे।