चंदौली : आइजी ने की अपराध समीक्षा गोष्ठी, टॉप-10 अपराधियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश 

चंदौली। आइजी एसके भगत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे। पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों व मातहतों संग बैठक कर जिले में अपराध नियंत्रण की स्थिति जानी। जनपद व थाना स्तर पर इनाम घोषित टाप-10 अपराधियों पर लगाम लगाने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

 

चंदौली। आइजी एसके भगत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे। पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों व मातहतों संग बैठक कर जिले में अपराध नियंत्रण की स्थिति जानी। जनपद व थाना स्तर पर इनाम घोषित टाप-10 अपराधियों पर लगाम लगाने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर अभी से सतर्क हो जाएं। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित कर लोगों को शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया जाए। कोई नई परंपरा नहीं शुरू होनी चाहिए। अपराधियों व तस्करों पर हर हाल में लगाम लगनी चाहिए। थाना प्रभारी गश्त बढ़ाएं और सूचना तंत्र का मजबूत किया जाए। अवांछनीय तत्वों व हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की निगरानी की जाए। चेकिंग अभियान चलाकर तस्करी पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। 

जनपद व थाना स्तर इनाम घोषित टाप-10 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएं। मिशन शक्ति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जगह-जगह गोष्ठी का आयोजन कर महिलाओं को उनके अधिकारों व कानून के बारे में जानकारी दें। सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, पोस्टर, पंफ्लेट चस्पा किए जाएं। हेल्प डेस्क पर महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए। 

उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ व घनी आबादी वाले इलाकों, चट्टी-चौराहों पर पैनी नजर होनी चाहिए। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जमीन से संबंधित विवादों को लेकर चर्चा की। आइजी ने प्राथमिकता के आधार पर इसके निस्तारण के लिए पुलिसकर्मियों को सहयोग करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व उन्होंने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व मुगलसराय विधायक साधना सिंह के साथ चर्चा की। 

आईजी ने जिले में अपराध व पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। भरोसा दिलाया कि पुलिस ईमानदारी के साथ अपना काम करेगी। बैठक में एएसपी दयाराम, एएसपी नक्सल सुखराम भारती, सीओ अनिल राय, रामवीर सिंह, शेषमणि पाठक, श्रुति गुप्ता के साथ सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।