चंदौली : स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार व दस्त रोगियों को करेंगे चिह्नित, विशेष अभियान की हुई शुरूआत 

कोरोना काल में बुखार व दस्त के मरीज चुनौती साबित हो सकते हैं। ऐसे में शासन के निर्देश पर एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की गई। मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने गुरुवार को सीएमओ कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया। इसके पूर्व रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया गया। सीएमओ कार्यालय सभागार में लघु प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें फागिंग मशीन आदि उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। 
 

चंदौली। कोरोना काल में बुखार व दस्त के मरीज चुनौती साबित हो सकते हैं। ऐसे में शासन के निर्देश पर एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की गई। मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने गुरुवार को सीएमओ कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया। इसके पूर्व रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया गया। सीएमओ कार्यालय सभागार में लघु प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें फागिंग मशीन आदि उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। 

विधायक ने कहा, सरकार कोरोना काल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए अस्पतालों को संसाधन संपन्न बनाया जा रहा है। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए लोग पूरी सावधानी बरतें। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के असर को और कम करने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। 

दस्तक टीम हर गांव, मोहल्ला और वार्ड में भ्रमण करेगी। इसके लिए पूरा खाका तैयार किया गया है। अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के साथ ही बाल विकास व पुष्टाहार, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, शिक्षा व नगर निकाय, कृषि और पशुपालन विभाग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे तो संचारी रोग से पार पाने में सफलता जरूर मिलेगी। 

जिला मलेरिया अधिकारी डाक्टर जेपी सोनकर ने बताया कि जनपद में एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव भ्रमण करेगी। मरीजों में दवा का वितरण किया जाएगा। वहीं लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए अपने घर अथवा आसपास के इलाके में गंदा पानी जमा न होने, सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। अभियान के दौरान डेंगू, मलेरिया के रोगी भी चिह्नित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।