चंदौली : संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत, मचा कोहराम
चंदौली। नौगढ़ थाना के रिठिया गांव निवासी निशा (19) की शनिवार की भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने अपनी प्राथमिक जांच में दम घुटने से मौत की रिपोर्ट दी है। इससे हत्या और आत्महत्या दोनों को लेकर शक गहरा गया है। हालांकि अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
अमरदेव कोल की पुत्री निशा की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सक डॉ राजू पटेल ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने मामला संदिग्ध देख तत्काल पुलिस को सूचना दी।वहीं अपनी रिपोर्ट में दम घुटने से मौत बताया है। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की मां मुन्नी देवी के अनुसार सांप के काटने से उसकी मौत हुई।
मृतका के बड़े भाई सीआरपीएफ जवान थे, जिनकी आठ साल पहले ही मौत हो चुकी है। निशा तीन बहन व दो भाइयों में सबसे छोटी थी। भाई अजय ने बताया कि पिता अमरदेव की तबीयत खराब रहती है। वह चारपाई पर ही रहते हैं।
सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता ने बताया कि चिकित्सक के प्रथम मेमो में निशा की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। इससे हत्या व आत्महत्या दोनों का मामला हो सकता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।