चंदौली : वन विभाग ने वन भूमि से हटवाया अतिक्रमण, नौ के खिलाफ मुकदमा
चंदौली। वन विभाग की टीम ने सोमवार को नौगढ़ क्षेत्र के झरियवां के समीप वन भूमि से अवैध कब्जा हटवाया। वहीं नौ अवैध कब्जेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सख्ती से खलबली मची है।
वनवासियों ने झोपड़ी लगाकर वन भूमि पर कब्जा कर लिया था। इसकी जानकारी होने पर वन विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वनवासी विरोध करने लगे। काफी संख्या में महिलाएं आ गईं और अतिक्रमण न हटवाने के लिए दबाव बनाने लगे, लेकिन डीएफओ दिनेश सिंह के निर्देश पर पहुचे वन कर्मियों के सामने उनकी एक न चली। झुग्गी-झोपड़ी हटवा दिए गए। वहीं नौ लोगों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रेंजर रिजवान अली ने बताया कि दोबारा अतिक्रमण करने का प्रयास करने पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। ऐसा करने वालों को जेल भी भेजा जाएगा। काशी वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत जयमोहनी रेंज में आरक्षित वन भूमि पर कब्जा को लेकर अक्सर वन विभाग व वनवासी आमने- सामने होते रहे हैं।
चोरमरवां वीट के भैंसौडा़ कंपार्टमेंट नंबर 16 के आरक्षित वन क्षेत्र में पौधों को काटकर कब्जा करने की भी शिकायत मिली थी। यहां से भी विभाग के अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान थाना नौगढ़ की पुलिस के अलावा डिप्टी रेंजर संतोष राय, वन दरोगा गुरुदेव यादव, ओंकार नाथ शुक्ला, वीरेंद्र पांडे, सचिन पांडे, आदित्य सिंह व अन्य वनकर्मी मौजूद थे।