चंदौली : CM के आगमन को लेकर कमिश्नर व आईजी ने बाबा कीनाराम मठ में परखी तैयारी

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ के सुंदरीकरण कार्य के शिलान्यास के लिए आएंगे। इसको लेकर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व आइजी एसके भगत ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारी देखी। संबंधित विभागों के अधिकारियों को दो दिन के अंदर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।  
 

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ के सुंदरीकरण कार्य के शिलान्यास के लिए आएंगे। इसको लेकर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व आइजी एसके भगत ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारी देखी। संबंधित विभागों के अधिकारियों को दो दिन के अंदर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।  

कमिश्नर व आइजी ने हेलीपैड, बाबा कीनाराम इंटर कालेज के मैदान में होने वाली जनसभा स्थल के साथ सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, आसपास की सड़कें देखीं। मठ के कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह से बातकर जानकारी ली। कमिश्नर ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। मंच से लेकर हेलीपैड तक व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहें। आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था के बाबत मातहतों को निर्देश दिए।

कहा कि हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक बैरिकेडिंग कराई जाए। पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा। सभा में आने वाले लोगों की बाकायदा जांच की जाए। बिना जांच के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश न करने पाए। यदि सुरक्षा में चूक मिली तो संबंधित की खैर नहीं।

एसपी अंकुर अग्रवाल, एसडीएम अजय मिश्रा, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, सीओ अनिरूद्ध सिंह समेत पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। उधर क्रीं कुंड वाराणसी के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम ने तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक के बात कर एक-एक बिंदु की जानकारी ली। साफ-सफाई, सीएम के बाबा कीनाराम के दर्शन व पूजा पाठ को विधिवत व परंपरागत तरीके से कराने पर जोर दिया।