चंदौली : त्योहारों पर मिलावटखोरी रोकने को सतर्क हुआ खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन, छापेमारी कर दुकानों के लिए सैंपल
चंदौली। नवरात्रि व दशहरा आदि त्योहारों पर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन अलर्ट हो गया है। खाद्य पदार्थ की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में विभाग की टीम ने सोमवार को पीडीडीयू नगर इलाके में दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान खाद्य पदार्थों के आठ सैंपल इकट्ठा किए। विभाग की सख्ती से दुकानदारों में खलबली मची रही।
दरअसल त्योहारों पर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में दुकानदार खाद्य पदार्थों में तमाम तरह की चीजों का मिलावट करते हैं। खोया, दूध समेत अन्य वस्तुओं में मिलावटखोरी की जाती है। इसके सेवन से लोगों की सेहत बिगड़ जाती है। वहीं अस्पताल में पेट की समस्या से ग्रसित मरीजों की भीड़ अचनाक बढ़ जाती है। दुकानदारों की नकेल कसने के लिए विभाग अलर्ट हो गया है।
विभागीय अधिकारियों की टीम ने छापेमारी के दौरान सिंघाड़ा आटा के दो, कुट्टू खड़ा दो, किसमिस, नमकीन एक, कुट्टू चावल एक व साबुदाना के नमूने लिए गए। दुकानदारों के लाइसेंस की जांच करने के साथ ही उन्हें खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी न करने की हिदायत दी गई। अभिहित अधिकारी आरएल यादव ने बताया कि नवरात्रि व दशहरा के मद्देनजर छापेमारी की जा रही है।
इकट्ठा किए गए सैंपल जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। यदि मिलावटखोरी मिली तो दुकानदारों पर खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उनका लाइसेंस तो रद होगा। जुर्माना लगाने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है। इसलिए दुकानदार शुद्ध सामान की ही बिक्री करें।