चंदौली : पुलिस लाइन में मना झंडा दिवस, एसपी ने पुलिसकर्मियों को गौरवशाली इतिहास से कराया अवगत
चंदौली। पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को झंडा दिवस का आयोजन किया गया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस का ध्वज फहराया। उन्होंने मातहतों को झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही यूपी पुलिस के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया। मातहतों को ध्वज के गौरव को बरकरार रखने के लिए ईमानदारी से दायित्व निभाने की सीख दी।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने 23 नवंबर 1952 को यूपी पुलिस को ध्वज प्रदान किया था। यह ध्वज हमाले चरित्र व गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। यूपी पुलिस के जवानों ने लोक सेवा में अपने शौर्य, कर्तव्य परायणता का परिचय दिया। ध्वज से हमे प्रेरणा मिलती है।
एसपी ने कहा कि सज्जनों की रक्षा और दुष्टों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए हम यह वर्दी धारण करते हैं। हमारे न जाने कितने साथियों ने इसका अप्रतिम उदाहरण पेश किया। इसकी बदौलत देश में यूपी पहला ऐसा राज्य बना, जिसे सबसे पहले पुलिस ध्वज मिला। उन्होंने मातहतों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने की नसीहत दी। थानों में भी झंडा दिवस का आयोजन किया गया।