चंदौली : 15 लाख की अवैध शराब के साथ पांच अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार, तीन साल से सक्रिय था गिरोह 

पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शुक्रवार की रात नौबतपुर स्थित यूपी-बिहार सीमा से एक ट्रक से 15 लाख की अवैध शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर निरमा वाशिंग पाउडर की फर्जी बिल्टी बनवाकर हरियाणा से शराब की खेप बिहार ले जाने की फिराक में थे। 
 

चंदौली। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शुक्रवार की रात नौबतपुर स्थित यूपी-बिहार सीमा से एक ट्रक से 15 लाख की अवैध शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर निरमा वाशिंग पाउडर की फर्जी बिल्टी बनवाकर हरियाणा से शराब की खेप बिहार ले जाने की फिराक में थे। 

पुलिस ने फर्जी बिल्टी, तीन मोबाइल और पांच हजार रुपये नकदी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस व स्वाट टीम को जानकारी मिली कि कार सवार तीन तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। मुखबिरों व इलेक्ट्रानिक स्रोतों से मिली सूचना पर विश्वास कर बताए लोकेशन के अनुसार नौबतपुर में घेरेबंदी कर ली। यहां कार सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर डीसीएम मिनी ट्रक से 200 पेटी शराब बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। 

तस्करों के पास निरमा वाशिंग पाउडर की फर्जी बिल्टी, मोबाइल व नकदी मिला। उनकी पहचान हरियाणा प्रांत के झझ्झर जिले के माझरौली तहसील के तुमहाडेड़ी गांव निवासी विकास यादव, राजकुमार, रेवाड़ी जिले के सदर थाना के गोकलगढ़ निवासी प्रवीण यादव, खोल थाना के कैवाली निवासी राकेश कुमार, उत्तर प्रदेश का हापुड़ जिले के धोलाना थाना के सुखदेवपुर गांव निवासी अशोक कुमार के रूप में पहचान हुई। 

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि पिछले तीन साल से उनका रैकेट यूपी-बिहार में सक्रिय है। हरियाणा से शराब की खेप लेकर नौबतपुर के रास्ते होते हुए बिहार ले जाते हैं। बिहार में शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। इससे घर-परिवार चलता है। 

पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी राजीव सिंह, सैयदराजा कोतवाल लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह यादव, शिवबाबू यादव, हेड कांस्टेबल अमित यादव, भुल्लन यादव, शमशेर बहादुर सिंह, कांस्टेबल गुंजन तिवारी, आनंद सिंह, अमित सिंह, नीरज मिश्रा, प्रेमप्रकाश यादव, अजीत सिंह शामिल रहे।