चंदौली : अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र के पटनवा तिराहे के समीप शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर को पकड़ा। वहीं चोरी की बाइक भी बरामद की। शातिर चोर चंदौली समेत आसपास के जिलों में सक्रिय था।
जिले में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसको लेकर अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं। इस पर एसपी ने गंभीरता बरतते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था। सोमवार की रात मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर मिर्जापुर की ओर जाने की फिराक में हैं।
इस पर पुलिस ने पटनवा तिराहे के समीप वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद बाइक सवार आता दिखा, पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना के छोटा मिर्जापुर गांव निवासी अवधेश बताया। अभियुक्त ने बताया कि वह वाराणसी कचहरी से बाइक चोरी कर किसी को बेचने जा रहा था।
कोतवाल एनएन सिंह ने बताया कि शातिर चोर जिले के साथ ही वाराणसी और मिर्जापुर में सक्रिय रहा है। घरों के बाहर अथवा सुनसान स्थान पर खड़े वाहनों को निशाना बनाता था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।