चंदौली : बिजली विभाग ने चलाया अभियान, 250 बकायेदारों का कनेक्शन काटा, आधा दर्जन पर मुकदमा

बिजली विभाग की टीम ने रविवार को अभियान चलाकर बिल बकाया होने पर 250 कनेक्शन काटे। इसके अलावा बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान करीब 10 लाख रुपये बिल की वसूली हुई। 
 

चंदौली। बिजली विभाग की टीम ने रविवार को अभियान चलाकर बिल बकाया होने पर 250 कनेक्शन काटे। इसके अलावा बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान करीब 10 लाख रुपये बिल की वसूली हुई। 

विभागीय अधिकारियों की टीम ने मुख्यालय, सैयदराजा समेत आसपास के इलाकों में कनेक्शन की जांच की। इस दौरान काफी दिनों से बिल बकाया होने पर मुख्यालय पर 111 कनेक्शन काट दिए गए। वहीं आठ लाख रुपये बिजली बिल वसूला गया। 

एक व्यक्ति बिना कनेक्शन बिजली का इस्तेमाल करते पकड़ा गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। शहाबगंज, चकिया, धानापुर समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की गई। विशेष अभियान के दौरान जिले में लगभग 250 लोगों के कनेक्शन काटे गए। वहीं आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया। 

इन दिनों एकमुश्त समाधान योजना भी चलाई जा रही है। लेकिन बकायेदार पंजीकरण कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। पिछले 20 दिनों में लगभग तीन हजार लोगों ने ही पंजीकरण कराया है। ऐसे में बकायेदारों के खिलाफ सख्ती की जा रही है। एक्सईएन एके सिंह ने अभियान के दौरान काफी दिनों से बिल जमा न कराने वालों के कनेक्शन काट दिए। एक्सईएन ने कहा कि बकायेदारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। लोग कार्रवाई से बचने के लिए ओटीएस के तहत पंजीकरण कराकर बिल जमा करा दें।