चंदौली : चेकिंग के दौरान शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की चार बाइक भी बरामद
चंदौली। सयदराजा पुलिस ने शनिवार की शाम भतीजा नहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर को पकड़ा। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए भतीजा नहर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक युवक बाइक लेकर पहुंचा। पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर वाहन के कागजात मांगा, लेकिन वह दिखा नहीं सका। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ की तो बाइक चोरी की होने की बात बताई। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की पहचान खेदाई नारायणपुर गांव निवासी राहुल यादव के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य बाइक बरामद की गई। आरोपित ने पुलिस को बताया कि जिले में सुनसान स्थान पर खड़ी बाइक को निशाना बनाते थे। कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शातिर वाहन चोर से पूछताछ में कई सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही पूरा गैंग गिरफ्त में होगा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार राय, प्रदीप कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल महाराणा प्रताप और ज्ञान पाल सिंह शामिल रहे।