चंदौली : डंपर ने स्कूल वाहन में मारी टक्कर, तीन छात्र घायल

चंदौली। नौगढ़ - सोनभद्र मार्ग पर विशेश्वरपुर गांव के समीप सोमवार को खड़ी स्कूल वैन में डंफर ने टक्कर मार दी। इससे तीन छात्र घायल हो गए। उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। 

 

चंदौली। नौगढ़ - सोनभद्र मार्ग पर विशेश्वरपुर गांव के समीप सोमवार को खड़ी स्कूल वैन में डंफर ने टक्कर मार दी। इससे तीन छात्र घायल हो गए। उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। 

सोनभद्र के बहेरी स्थित एक निजी विद्यालय के छात्र स्कूल वैन से घर जा रहे थे। विशेश्वरपुर गांव के पास चालक वाहन रोककर बच्चों को उतार रहा था। इसी बीच रावर्ट्सगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने वाहन में टक्कर मार दी। इससे बहेरी निवासी स्कूल की छात्रा स्नेहिल (8), मंझगवा के रितेश (10) और विश्वेश्वरपुर की खुशबू (8) गंभीर रूप से जख्मी हो गई। 

घायल छात्र-छात्राओं को तत्काल निजी अस्पताल पहुचाया गया। सूचना के बाद नौगढ़ एसओ राजेश सरोज मौके पर पहुचे। घटना के बाद वाहन छोड़कर डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। चालक की तलाश की जा रही है।