चंदौली : DM ने विकास कार्यों की जानी प्रगति, परियोजनाएं अधूरी होने व कम वसूली पर अभियंता व एआर को चेतावनी
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें विकास के 37 बिंदुओं के प्रगति की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाओं के निर्माण की धीमी रफ्तार पर अभियंता व कम राजस्व वसूली पर एआर कोआपरेटिव को चेतावनी जारी करने के साथ ही ठीकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। विभागीय कार्यों में लापरवाही पर जिला पंचायत राज विभाग के डीपीएम के स्थानांतरण की संस्सुति के लिए डीपीआरओ से पत्र भेजने को कहा। अफसरों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूरा कराने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित लाभार्थियों के आवासों के निर्माण की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई। इसको लेकर पीडी डीआरडीएम को सख्त हिदायत दी कि जल्द से जल्द आवासों को पूरा कराएं।
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों की शादी कराई जाए। इसके लिए तिथि का निर्धारण कर लें। लाभार्थियों के खाते में शासन से तय धनराशि भेजी जाए। दुग्ध समितियों का पुनर्गठन किया जाए। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने की रफ्तार काफी धीमी है। इससे पात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अभियान चलाकर लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं।
उन्होंने जिले में रिक्त कोटे की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। बोले, इसके लिए नामित अधिकारी ग्राम पंचायतों में खुली बैठक कराकर कोटेदारों का चयन करें। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीआइओएस डाक्टर विजय प्रकाश सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।