चंदौली : डीएम ने विधानसभा चुनाव की तैयारी परखी, बोले- बिना सूचना अधिकारी न छोड़ें मुख्यालय
चंदौली। विधानसभा निर्वाचन 2021-22 को लेकर अधिकारियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण समेत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने और अधिकारियों को बिना सूचना मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया। शून्य रिपोर्ट वाले बूथों के बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही निर्वाचन ड्यूटी के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता के साथ पूर्ण कराएं। एसडीएम अपने स्तर से इसकी मानीटरिंग करते रहें। लोगों को सूची में नाम शामिल कराने के लिए जागरूक किया जाए। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ ही मृतकों व शिफ्टेड के नाम काटे जाएं। विशेष तिथियों पर अधिक से अधिक लोगों से फार्म भरवाया जाए। इसको लेकर एक दिन पहले ही गांवों में मुनादी करा दें। ताकि लोगों को विशेष अभियान की जानकारी मिल जाए।
कहा कि आवेदन को दूसरे दिन निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम अपने-अपने तहसीलों में स्वीप कार्यक्रम के जरिए लोगों को नामावली में नाम शामिल कराने के लिए जागरूक करें। रंगोली, नुक्कड़ नाटक आदि के जरिए जागरूक किया जाए। सटीक प्लान बनाकर काम करने की जरूरत है तभी कामयाबी मिलेगी।
चुनाव ड्यूटी के मद्देनजर सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई जाए। निर्वाचन का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें किसी तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।
इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, राम्या आर समेत सभी एसडीएम व विभागीय अफसर मौजूद रहे।