चंदौली : DM ने टीईटी एग्जाम की तैयारी परखी, दोनों पालियों में 16,315 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें 23 जनवरी को जिले के 18 केंद्रों पर होने वाली टीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। परीक्षा के लिए पहली पाली में 9829 और दूसरी पाली में 12 केंद्रों पर 6486 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। उन्होंने मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें 23 जनवरी को जिले के 18 केंद्रों पर होने वाली टीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। परीक्षा के लिए पहली पाली में 9829 और दूसरी पाली में 12 केंद्रों पर 6486 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। उन्होंने मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली में पूर्व माध्यमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा।
अभ्यर्थियों व परीक्षा कार्य में लगे शिक्षकों और कर्मियों को कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना होगा। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना से बचाव के इंतजाम पहले ही सुनिश्चित कर लिए जाएं। यहां पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को भ्रमण कर केंद्रों पर तैयारियों का जायजा लेने का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारी पहले ही केंद्रों पर जो भी कमियां मिलें, उन्हें दुरूस्त करा लें। केंद्रों पर समय से प्रश्न पत्र पहुंचना चाहिए।
हर पाली में परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व ही केंद्रों का गेट बंद कर दिया जाएगा। इसलिए परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रश्न पत्र का लिफाफा खोलने के समय से लेकर उत्तर पुस्तिका की पैकिंग तक की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाए।
परीक्षा केंद्र के अंदर, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस आदि ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थी इन उपकरणों के साथ प्रवेश न करे। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, मुख्य कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, डीआइओएस डाक्टर विजय प्रकाश सिंह आदि रहे।