चंदौली : डीएम ने योजनाओं की जानी प्रगति, हेल्थ व वेलनेस सेंटर निर्माण में लापरवाही पर एक्सईएन व जेई का वेतन रोका

चंदौली। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें आपरेशन कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय, मिनी सचिवालयों, हेल्थ व वेलनेस सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गई। हेल्थ व वेलनेस सेंटरों के निर्माण में लापरवाही पर डीएम संजीव सिंह ने आरईएस के एक्सईएन व जेई का वेतन रोकने की कार्रवाई की।
 

चंदौली। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें आपरेशन कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय, मिनी सचिवालयों, हेल्थ व वेलनेस सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गई। हेल्थ व वेलनेस सेंटरों के निर्माण में लापरवाही पर डीएम संजीव सिंह ने आरईएस के एक्सईएन व जेई का वेतन रोकने की कार्रवाई की।

जिले में 253 हेल्थ व वेलनेस सेंटरों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है, लेकिन अभी तक मात्र 126 का ही निर्माण पूरा हो सका है। शेष अभी तक अधूरे हैं। इसकी वजह से ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सुविधाएं परवान नहीं चढ़ पा रहीं। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। वहीं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई की।

जिले में 734 के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक मात्र 588 सामुदायिक शौचालयों का ही निर्माण हो सका है। सामुदायिक शौचालय समूह की महिलाओं को हैैंडओवर करने का काम भी ठप है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा आपरेशन कायाकल्प के काम में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर स्कूलों में मानक के अनुरूप सुविधाएं बहाल कराने पर ध्यान दें। लापरवाही भारी पड़ सकती है। आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य को भी शीघ्र पूरा कराया जाए।

पुराने भवनों की मरम्मत और रंगरोगन कर ठीक किया जाए। ताकि यहां बच्चों की कक्षाएं संचालित हो सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे आदि रहे।