चंदौली : डीएम, एसडीएम समेत राजस्व विभाग के अफसर-कर्मियों को लगा कोरोना का टीका
चंदौली। जिले में दूसरे चरण का टीकाकरण गुरुवार को शुरू हुआ। इस क्रम में जिलाधिकारी संजीव सिंह समेत 606 राजस्वकर्मियों को टीका लगा। डीएम ने सदर पीएचसी में कोविड की डोज लगवाई। सात केंद्रों पर 12 सत्रों का आयोजन किया गया था। लाभार्थियों के मोबाइल पर टीकाकरण के लिए मैसेज भेजा गया था। फिलहाल सभी लाभार्थी स्वस्थ हैं। ऐसे में भरोसा बढ़ाता जा रहा है। मौनी अमावस्या में सुरक्षा की मजबूरी को देखते हुए पुलिसकर्मियों का टीकाकरण नहीं हुआ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में 95, नियामतबाद में 90, सदर में 117, पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय के एमसीएच विंग में 124, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ में 27, सकलडीहा में 112, भोगवारा में 19, महिला चिकित्सालय पीडीडीयू नगर में 22 लोगों को टीका लगा। लाभार्थियों के एक दिन पहले ही मोबाइल पर मैसेज भेजकर टीकाकरण की सूचना दी गई है। लाभार्थियों की सूची अस्पतालों को भी उपलब्ध कराई गई थी।
सुबह 10 बजे टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। एक-एक कर लोगों ने टीका लगवाया। उन्हें आधे घंटे तक चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया। इसके बाद स्वास्थ्य सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गई। कोरोना टीकाकरण को लेकर दिनोंदिन लोगों में जागरूकता बढ़ रही है।
दरअसल पहले तमाम तरह की भ्रांतियों की वजह से स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवाने से परहेज कर रहे थे। इसके चलते पहले चरण के टीकाकरण में जनपद प्रदेश के फिसड्डी जिलों में शामिल हो गया था। हालांकि अब टीकाकरण का ग्राफ बढ़ने लगा है। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि जिले में 1162 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। इसके सापेक्ष 50 फीसद से अधिक लोगों ने टीका लगवाया। मौनी अमावस्या के चलते पुलिसकर्मियों का टीकाकरण नहीं हुआ। जल्द ही उन्हें भी डोज लगाई जाएगी।
एसीएमओ डाक्टर डीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले के नौ केंद्रों पर 17 सत्रों में टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 1656 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।