चंदौली : डीएम ने टीकाकरण की समीक्षा की, सदर व चकिया में धीमी रफ्तार पर लगाई फटकार
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में टीकाकरण अभियान के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सदर व चकिया ब्लाक की स्थिति सबसे खराब मिली। इस पर दोनों ब्लाकों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही सुधार के निर्देश दिए। 19 जनवरी तक टीकाकरण हर हाल पूरा करने की हिदायत दी। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि शासन ने 19 जनवरी तक टीकाकरण के लिए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। दो दिनों में हर हाल में लक्ष्य पूरा किया जाए। ऐसे गांवों को चिह्नित करें, जहां अभी तक काफी संख्या में लोग प्रथम डोज से वंचित हैं, उनका टीकाकरण जरूर कराया जाए। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है, उन्हें बुलाकर टीका लगवाया जाए। 18 जनवरी तक सभी फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्यकर्मियों को बूस्टर लगाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए।
निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी वैक्सीनेशन व बूस्टर डोज लगवा लें। इसमें आनाकानी करने वालों के खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किशोरों के टीकाकरण की गति धीमी होने पर नाराजगी जताई। कहा कि 15 से 18 साल की आयु वाले किशोरों की लिस्ट तैयार कर शीघ्र टीकाकरण को पूर्ण कराएं। इसमें स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग का सहयोग लें।
इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर युगल किशोर राय, डीआइओएस डाक्टर वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्या व अन्य मौजूद थे।