चंदौली : डीएम ने स्कूलों में तैयारी की जानी प्रगति, शिक्षकों व रसोइयों का वैक्सीनेशन कराने का दिया निर्देश 

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विभागीय अधिकारियों स्कूलों में कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात व बचाव की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने स्कूलों में सफाई के साथ ही वैक्सीनेशन से छूटे शिक्षकों व रसोइयों को जल्द डोज लगवाने के निर्देश दिए। चेताया कि कहीं चूक हुई तो प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। 

 

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विभागीय अधिकारियों स्कूलों में कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात व बचाव की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने स्कूलों में सफाई के साथ ही वैक्सीनेशन से छूटे शिक्षकों व रसोइयों को जल्द डोज लगवाने के निर्देश दिए। चेताया कि कहीं चूक हुई तो प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि स्कूलों में पठन-पाठन शुरू होने के बाद चुनौती भी बढ़ गई है। कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। इसलिए विशेष एहतियात बरतनी होगी। जिन शिक्षकों व रसोइयों का अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उन्हें तत्काल डोज लगवाई जाए। स्कूलों में किचन में सफाई व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। रसोइएं ग्लब्स, चेहरे पर मास्क लगाकर ही काम करेंगी। बच्चों को कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए प्रेरित करें। उन्हें बार-बार हाथ धोने की सलाह दें। 

डीएम ने पंचायती राज अधिकारी को स्कूलों में सफाई कराने का निर्देश दिया। कहा कि सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। जिन विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है, वहां तत्काल इसका निर्माण कराया जाए। आपरेशन कायाकल्प के कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। 

नीति आयोग के सभी इंडिकेटर्स पर काम होना चाहिए। अधिकारी इसकी मानीटरिंग करते रहें। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।