चंदौली : DM ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शस्त्र दुकानदारों संग की बैठक, कारतूस की बिक्री व खोखा की डिटेल रखने का निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को शस्त्र दुकानदारों संग बैठक की। इस दौरान कारतूस की बिक्री के बाद खोखा जमा कराने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को शस्त्र दुकानदारों संग बैठक की। इस दौरान कारतूस की बिक्री के बाद खोखा जमा कराने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने दुकानदारों से एक साल में बेचे गए कारतूसों व खोखा का ब्योरा मांगा। कहा कि दुकानों के बेचे गए कारतूस का लगभग 80 फीसद खोखा जरूर जमा करा लें। दुकानदारों ने बताया कि पहले से निर्धारित इस नियम का सही ढंग से पालन किया जा रहा है। कारतूस की बिक्री व खोखा का हिसाब हमेशा सही रखा जाता है।
डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शस्त्र की सभी दुकानों की जांच की जाएगी। इस दौरान सबकुछ अपडेट होना चाहिए। किसी तरह की कमी मिलने पर कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि जिनके शस्त्र लाइसेंस पर यूआईएन अंकित है, उन्हें ही कारतूस दिया जाए। जिस लाइसेंसधारक को कारतूस बेचें, उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जरूर रजिस्टर में अंकित कर लें। विभागीय अधिकारी व दुकानदार मौजूद रहे।