चंदौली : डीएम ने कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को दी हिदायत, परियोजनाओं में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं
अधिकारियों की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी संजीव सिंह ने 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के निर्माण की धीमी रफ्तार पर कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने हिदायत दी कि परियोजनाओं में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि विलंब की वजह से किसी भी परियोजना का स्टीमेट रिवाइजड करना पड़ा तो कार्यदाई संस्था की खैर नहीं। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए सीधे शासन को पत्र भेजा जाएगा।
चंदौली। अधिकारियों की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी संजीव सिंह ने 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के निर्माण की धीमी रफ्तार पर कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने हिदायत दी कि परियोजनाओं में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि विलंब की वजह से किसी भी परियोजना का स्टीमेट रिवाइजड करना पड़ा तो कार्यदाई संस्था की खैर नहीं। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए सीधे शासन को पत्र भेजा जाएगा।
जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी, राजकीय पालिटेक्निक कालेज, चकिया, नौगढ़ के सेमरां में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कम स्कील डेवलपमेन्ट सेंटर का निर्माण अभी अधूरा है। माडल स्कूल पचफेड़ियां गढ़वा और नौगढ़ के निर्माण की स्थिति भी ठीक नहीं। इसी तरह राजकीय इंटर कालेज नियामताबाद के निर्माण की रफ्तार भी काफी धीमी है। सभी कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण सभी परियोजनाओं का निर्माण करा रही है।
डीएम ने कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि को सख्त हिदायत दी कि तय समयसीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए। पेयजल परियोजनाओं को भी शीघ्र चालू कराने पर जोर दिया। कहा, जहां बिजली की कमी की वजह से परियोजनाएं ठप हैं, वहां बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर तत्काल शुरू कराई जाए। इसी प्रकार पाइपलाइन पेयजल योजना फेज-एक में ओवर हेड टैंक, नलकूप, पाइप लाइन बिछाने का काम भी शीघ्र पूरा किया जाए।
पीडीडीयू नगर में पुर्नगठन पेयजल परियोजना फेज-2 के अवशेष कार्य को तेजी से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने सीडीओ अजितेंद्र नारायण को निर्देशित किया कि नेडा से लगाई गई सोलर लाईटों की सूची प्राप्त कर सत्यापन कराएं। जो भी खराब स्ट्रीट लाइटें अभी गारंटी पीरियड में हैं, उन्हें तत्काल बदलवाया जाएगा। बैठक में सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, डीआइओएस डाक्टर विनोद राय समेत विभागीय अधिकारी व कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।