चंदौली : डीएम ने गठित की 65 टीमें, डेंगू व मलेरिया के संदिग्ध मरीजों का लेंगे सैंपल

चंदौली। कोरोना संक्रमण काल में डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में जिला प्रशासन मुस्तैद हो गई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेने के लिए 65 मोबाइल टीमों का गठन कर दिया है। टीमों के सदस्य घर-घर जाकर डेंगू और मलेरिया के मरीजों का सैंपल इकट्ठा करेंगे। अस्पतालों में भी मरीजों के इलाज के लिए संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं।  

 

चंदौली। कोरोना संक्रमण काल में डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में जिला प्रशासन मुस्तैद हो गई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेने के लिए 65 मोबाइल टीमों का गठन कर दिया है। टीमों के सदस्य घर-घर जाकर डेंगू और मलेरिया के मरीजों का सैंपल इकट्ठा करेंगे। अस्पतालों में भी मरीजों के इलाज के लिए संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं।  

हाल के दिनों में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। वहीं दिन में तेज धूप और रात के वक्त तापमान गिर जा रहा। इससे बुखार के रोगी बढ़ रहे हैं। इसमें कई लोगों को डेंगू और मलेरिया की शिकायत है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। हालांकि जिला प्रशासन के रिकार्ड के अनुसार अभी तक जिले में डेंगू के मात्र दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। 

हालांकि पीडीडीयू नगर में एक दर्जन से अधिक लोगों के डेंगू से ग्रसित होने की बात सामने आई है। उनका निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। खतरे को भांपते हुए प्रशासन मुस्तैद हो गया है। जिलाधिकारी ने संदिग्ध मरीजों की निगरानी व सैंपलिंग के लिए 65 टीमों का गठन किया है। मोबाइल टीम सैंपल लेने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था भी करेगी। 

जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग को गांवों में सफाई कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि डेंगू और मलेरिया के खतरे को देखते हुए सैंपलिंग के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। कोशिश की जा रही है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले।