चंदौली : डीएम ने पेंशन व शादी अनुदान की जानी प्रगति, पात्रों को योजना का लाभ दिलाने पर दी हिदायत
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें पेंशन व शादी अनुदान योजना के प्रगति की समीक्षा की गई। आवेदन लंबित होने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। पात्रों को हर हाल में योजनाओं का लाभ दिलाने की हिदायत दी। चेताया कि यदि जानबूझकर पात्रों को परेशान किया गया तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें पेंशन व शादी अनुदान योजना के प्रगति की समीक्षा की गई। आवेदन लंबित होने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। पात्रों को हर हाल में योजनाओं का लाभ दिलाने की हिदायत दी। चेताया कि यदि जानबूझकर पात्रों को परेशान किया गया तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।
उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकारों की ओर से गरीबों के हित में तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रशासनिक अमले की जिम्मेदारी है कि पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहा कि शादी अनुदान योजना में विधवा व दिव्यांग आवेदकों को वरीयता दी जाए। योजना का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जाना चाहिए। किसी भी आवेदन का सही ढंग से सत्यापन किए बगैर जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। आवेदनकर्ताओं के सत्यापन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। अधिकारी कर्मचारियों की रिपोर्ट का दोबारा परीक्षण करें। यदि किसी तरह की गड़बड़ी मिले तो स्थानीय स्तर पर ही दुरूस्त करा लें। किसी भी सूरत में पात्रों का आवेदन निरस्त नहीं होने चाहिए। सत्यापन में टालमटोल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सभी बीडीओ को फोन पर निर्देशित किया कि ब्लाक स्तर पर आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाएं। इस काम में लगे ग्राम पंचायत अधिकारियों के कार्यों की मानीटरिंग करते रहें। यदि किसी भी सचिव के खिलाफ आरोप लगे तो टीम गठित कर जांच कराई जाए। एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट प्राप्त कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा योजना को गति देने के लिए एडीओ समाज कल्याण व ग्राम पंचायत सचिवों की माह में दो बार बैठक कराई जाए। इस दौरान आवेदनों के सत्यापन व निस्तारण को लेकर चर्चा की जाए। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।