चंदौली : डीएम ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 250 कामगारों में बांटा टूल किट
चंदौली। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में टूल किट व चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 250 कामगारों में टूल किट और स्वगोजगार योजनाओं के लाभार्थियों में चेक बांटा।
चंदौली। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में टूल किट व चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 250 कामगारों में टूल किट और स्वगोजगार योजनाओं के लाभार्थियों में चेक बांटा।
लाभार्थियों को रोजगार योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टूल किट और चेक पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। लखनऊ के लोक भवन में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के जरिए प्रसारण किया गया।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 250 लाभार्थियों में टूल किट दिया गया। वहीं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र व चेक का वितरण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के प्रतिबद्ध है।
इसके लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। चयनित लाभार्थियों को औद्योगिक इकाई लगाने के लिए 25 लाख तक ऋण दिलाया जा रहा है। युवाओं को आगे बढ़कर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। इस दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व लाभार्थी मौजूद रहे।