चंदौली : डीएम और एसपी ने लगाई जनचौपाल, बोले- निर्भिक होकर करें मतदान, चुनाव में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को धानापुर के महुरा गांव में जनचौपाल लगाई। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की। अधिकारियों ने लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही चुनाव में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

 

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को धानापुर के महुरा गांव में जनचौपाल लगाई। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की। अधिकारियों ने लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही चुनाव में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

अधिकारियों ने ग्रामीणों को पंचायत चुनाव के बाबत राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाइडलाइन से अवगत कराया। डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर, सोशल मीडिया या स्थानीय स्तर पर किसी तरह की भ्रामक सूचना प्रसारित न करें। किसी तरह के उपद्रव अथवा गैरकानूनी गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। 

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों में चौपाल/ भ्रमण के माध्यम से लोगों को शातिपूर्वक मतदान के लिए अपील की जा रही है। मतदान में खलन डालने वालों व अवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके बाद अधिकारियों ने धीना थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों का भी अवलोकन किया। साथ ही थानाध्यक्ष को कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। 

एसपी ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर मास्क की जांच करे। साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर आदि के इस्तेमाल के बारे में बताया जाए। थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनें। पुलिस किसी के साथ भी गलत वर्ताव न करे। यदि इसकी शिकायत मिली तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।