चंदौली : डीएम और एसपी ने की अपील, मुस्लिम बंधु घर में ही पढ़े जुमे की नमाज

जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गुरुवार को पीडीडीयू नगर कोतवाली में धर्मगुरुओं व संभ्रांतजन के साथ बैठक की। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने और घर में ही जुमे की नमाज पढ़ने की अपील की। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। 
 

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गुरुवार को पीडीडीयू नगर कोतवाली में धर्मगुरुओं व संभ्रांतजन के साथ बैठक की। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने और घर में ही जुमे की नमाज पढ़ने की अपील की। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। 
 
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में लोगों को त्यौहार के दौरान भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार धर्मस्थलों में एक साथ अधिकतम पांच लोग ही जा सकते हैं। इसलिए घरों में ही नमाज पढ़ें। 

उन्होंने किसी धर्मस्थल पर अधिक संख्या में लोगों को एकत्र न होने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान कोविड प्रोटोकाल का गंभीरता के साथ पालन करें। सोशल डिस्टेसिंग के मानक की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। लोग शांतिपूर्ण ढंग से खुद को सुरक्षित रखते हुए त्यौहार मनाएं। धर्मगुरुओं से अपील की गई कि समाज के लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए प्रेरित करें। 

एसपी ने लोगों से किसी तरह की भ्रामक सूचना सोशल मीडिया साइट पर साझा न करने की अपील की। उन्होंने चेताया कि ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति लोगों को गुमराह करने अथवा शांति व्यवस्था को भंग करने के उद्देश्य से भ्रामक सूचना सोशल मीडिया साइट पर साझा करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अधिकारियों ने नगर का भ्रमण कर लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की।