चंदौली : मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने जिले का किया दौरा, चुनाव और वैक्सीनेशन की तैयारी परखी
चंदौली। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बुधवार को जिले का दौरा किया। इस दैरान पीडीडीयू नगर में कोविड वैक्सिनेशन सेंटर और एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया। इसके बाद कलक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक कर कोरोना से बचाव और चुनाव की तैयारी परखी। वैक्सिनेशन को रफ्तार देने और संक्रमितों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने ने सचिव और लेखपाल के जरिए गांवों में स्कूल न जाने वाले 15 से 18 साल के किशोरों की अलग सूची बनवाने का सुझाव दिया। ताकि मोबाइल बूथ पर उनको भी टीका लगवाया जा सके।
चंदौली। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बुधवार को जिले का दौरा किया। इस दैरान पीडीडीयू नगर में कोविड वैक्सिनेशन सेंटर और एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया। इसके बाद कलक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक कर कोरोना से बचाव और चुनाव की तैयारी परखी। वैक्सिनेशन को रफ्तार देने और संक्रमितों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने ने सचिव और लेखपाल के जरिए गांवों में स्कूल न जाने वाले 15 से 18 साल के किशोरों की अलग सूची बनवाने का सुझाव दिया। ताकि मोबाइल बूथ पर उनको भी टीका लगवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मियों का कोविड-19 की दोनों डोज व बूस्टर डोज लगवाने की कार्यवाही शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाय। कोविड फैसिलिटेशन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर, अस्पतालों में कोविड-19 बेड, वेंटिलेटर, आक्सीजन, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के बाबत सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाय। कहा कि 15 से 18 साल के किशोरों का शत प्रतिशत टीका लगवाया जाए। आईटीआई/पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले 15 से 18 साल के बच्चों को चिह्नित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने युवक मंगल दल, एनएसएस/एनसीसी, कोचिंग इंस्टीट्यूट ,सभी बोर्डो के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को चिह्नित किया जाए। जनपद के सभी नागरिकों को कोविड-19 की दोनों डोज तेजी से लगवाई जाए। उन्होंने इसके लिए व्यापक रूप से जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किए जाने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने कहा कि ग्राम एवं वार्ड स्तर पर निगरानी समितियों को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए। हाउस टू हाउस सर्वे, सेंपलिंग व टेस्टिंग आदि का कार्य तेजी से कराया जाए। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए कोविड फैसिलिटेशन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर, अस्पतालों में कोविड-19 बेड, वेंटिलेटर, आक्सीजन, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 108 नंबर एम्बुलेंस व अन्य मेडिकल एम्बुलेंस को अलर्ट रखा जाय। निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मियों का कोविड-19 टीका लगाना सुनिश्चित हो। मतदान कार्मिक का प्रशिक्षण व बूथों पर आवश्यक सुविधाएं पूरी कर ली जाए। मतदान कर्मियों को बूस्टर डोज लगाने की कार्रवाई समय से पूरा कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रशिक्षण स्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण के बूथ लगवाए जाएं। विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित कर लें। निर्वाचन में लगे सुरक्षाकर्मियों व पुलिस बलों की भी कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज व बूस्टर डोज अवश्य लगी रहे यह सुनिश्चित करें लिया जाय। डीएम संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डॉक्टर युगल किशोर राय, एसडीएम अविनाश कुमार व अन्य रहे।