चंदौली जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : मतदान कक्ष में सिर्फ मतदाताओं को प्रवेश, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

अधिकारियों संग बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने तैयारियों के बाबत चर्चा की। साथ ही आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान कक्ष में सिर्फ मतदाताओं को ही प्रवेश देने का निर्देश दिया। मतदान स्थल पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम रहेंगे। वहीं कोविड हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा। तीन जुलाई को मतदान होगा।  
 

चंदौली। अधिकारियों संग बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने तैयारियों के बाबत चर्चा की। साथ ही आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान कक्ष में सिर्फ मतदाताओं को ही प्रवेश देने का निर्देश दिया। मतदान स्थल पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम रहेंगे। वहीं कोविड हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा। तीन जुलाई को मतदान होगा।  

डीएम ने कहा, तीन जुलाई को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी। मतदान और मतगणना अधिकारी पहले से ही अपने दायित्वों से अवगत हो लें। एन वक्त पर किसी तरह की लापरवाही अथवा गड़बड़ी मिली तो संबंधित की खैर नहीं। यदि किसी तरह की शंका हो, तो पहले ही इसका समाधान कर लें। 

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए जाएं। मतदान कक्ष के अंदर सिर्फ जिला पंचायत सदस्यों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाए। उनके साथ आने वाले दूसरे लोगों को बाहर की रोक दें। मतदान और मतगणना स्थल पर कोविड हेल्पडेस्क बनाया जाए। यहां स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात रहेगी। साथ ही पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर का भी प्रबंध किया जाए। सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग कराई जाए। मतदाताओं के साथ आने वाले लोगों व समर्थकों को दूर ही रोक दिया जाए।

इसके बाद डीएम ने एडीएम न्यायालय कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान तैयारी परखी। वहीं अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, डीआइओएस डाक्टर विनोद कुमार राय, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे मौजूद रहे।