चंदौली : ब्लाक प्रमुख की कुर्सी का फैसला कल, सुबह 11 बजे से मतदान 

ब्लाक प्रमुख की कुर्सी का फैसला कल होने वाला है। पांच ब्लाकों में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान करेंगे। इसके बाद मतगणना होगी। शाम पांच बजे तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट है। ब्लाकों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। 
 

चंदौली। ब्लाक प्रमुख की कुर्सी का फैसला कल होने वाला है। पांच ब्लाकों में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान करेंगे। इसके बाद मतगणना होगी। शाम पांच बजे तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट है। ब्लाकों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। 

सदर, सकलडीहा, नियामताबाद, चहनियां और बरहनी ब्लाक में ब्लाक प्रमुख पद के लिए कई उम्मीदवारों ने नामांकन कर दावेदारी पेश की है। ऐसे में यहां मतदान के जरिए ब्लाक प्रमुख का चुनाव किया जाएगा। ब्लाकों के सभागार को मतदान कक्ष बनाया गया है। यहां एक-एक कर मतदाताओं को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। मतदाता मतपत्र पर प्रत्याशी के नाम के सामने एक, दो अथवा तीन लिखकर वरीयता के आधार पर वोट देंगे। मतदान प्रक्रिया की सीसी टीवी कैमरे से निगरानी कराई जाएगी। ताकि पारदर्शिता बनी रहे। केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। 

मोबाइल ले जाने पर पाबंदी
मतदाताओं को मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। गेट पर चेकिंग के दौरान उनसे मोबाइल ले लिया जाएगा। वहीं सुरक्षा प्राप्त जनप्रतिनिधि व वीआइपी भी मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। पारदर्शिता के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह निर्देश जारी किया है। वहीं मातहतों को इसका कड़ाई से पालन कराने को कहा है।  

कई ने वापस ली दावेदारी, होगी सीधी टक्कर  
ब्लाक प्रमुख पद पर नामांकन करने वाले कई प्रत्याशियों ने दावेदारी वापस ले ली है। इसके बाद अब सीधा मुकाबला होगा। चहनियां ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन करने वाले निर्दल उम्मीदवार दीपक कमार ने नामांकम वापस ले लिया है। अब यहां भाजपा और सपा में सीधी टक्कर होगी। इसी तरह बरहनी ब्लाक में निर्दल उम्मीदवार सुनीता सिंह ने भाजपा उम्मीदवार सुनीता सिंह के समर्थन में अपना पर्चा उठा लिया। यहां भाजपा, सपा और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सकलडीहा ब्लाक में निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाली भाजपा उम्मीदवार अवधेश सिंह की पत्नी जयंती सिंह ने नामांकन वापस ले लिया है। यहां मैदान में भाजपा व सपा उम्मीदवार बचे हैं। 

चार ब्लाकों में निर्विरोध निर्वाचन तय 
जिले के चकिया में भाजपा के शंभूनाथ यादव, धानापुर में सत्ता पक्ष के उम्मीदवार अजय सिंह, नौगढ़ से भाजपा की प्रेमा कोल व शहाबगंज ब्लाक से गीता देवी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इन ब्लाकों में मात्र एक ही उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है। 10 तारीख को सभी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।