चंदौली : अलग-अलग हादसों में युवक व युवती की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस
चंदौली। जिले में रविवार को अलग-अलग हादसों में युवक-युवती की मौत हो गई। सैयदराजा थाना के बरठी-कमरौर गांव के समीप रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में युवती की मौत हो गई। वहीं सदर कोतवाली के पुरवा रोड स्थित होमगार्ड आफिस के समीप नहर में युवक का शव मिला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंदौली। जिले में रविवार को अलग-अलग हादसों में युवक-युवती की मौत हो गई। सैयदराजा थाना के बरठी-कमरौर गांव के समीप रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में युवती की मौत हो गई। वहीं सदर कोतवाली के पुरवा रोड स्थित होमगार्ड आफिस के समीप नहर में युवक का शव मिला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरठी-कमरौर गांव निवासी अनिता (18) किसी कार्य के लिए रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक की ओर गई थी। इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। लोगों की नजर पड़ी तो घरवालों को सूचित किया। वहीं पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर सदर कोतवाली के पुरवा के समीप नहर में कटसिला गांव निवासी रमेश विश्वकर्मा (29) का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई। घटना से कोहराम मच गया। परिवार के लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। आशंका जताई जा रही कि कोहरे के दौरान पुल से नहर में गिरने से युवक की मौत हुई होगी।