चंदौली : घर से लापता युवक का कुएं में मिला शव, मिर्गी की बीमारी से था पीड़ित 

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेवरियाबाद गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव कुएं में मिला। वह रविवार की शाम से ही घर से लापता था। युवक पिछले काफी दिनों से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेवरियाबाद गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव कुएं में मिला। वह रविवार की शाम से ही घर से लापता था। युवक पिछले काफी दिनों से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बिहार प्रांत के कैमूर जिले के मोहनियां थाना के अमलपुरा गांव निवासी मंजू देवी अपने पुत्र प्रमोद (19) के साथ जेवरियाबाद स्थित मायके में रहती हैं। 18 साल पहले पति की मौत के बाद पिता शिवचंद साह के घर आ गईं। यहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रसोइए का काम भी मिल गया। उनका पुत्र मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था। 

रविवार की शाम को अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन रात कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह ग्रामीण कुएं की तरफ गए तो पानी में उतराया उसका शव देखकर हैरान रह गए। इसकी जानकारी नाना और उसकी मां को दी। परिजन भागकर कुएं के पास पहुंचे। पति की मौत के बाद इकलौते बेटे के कालकलवित होने से मां को गहरा सदमा लगा है। बेटे के शव को सीने से लगाकर बिलखती रहीं। करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।