चंदौली : डीडीओ ने दी हिदायत, पोषण मिशन में लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाई
चंदौली। राज्य पोषण मिशन की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीडीओ पदमकांत शुक्ला ने योजना के प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। कई ब्लाकों में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित अधिकारियों व कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को शासन की मंशा के अनुरूप शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में डीडीओ ने बैठक ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, पेयजल की उपलब्धता, पुष्टाहार व राशन वितरण के बारे में ब्यौरेवार जानकारी ली। नौगढ़ ब्लाक में आंगनबाड़ी केंद्रों व शौचालयों के निर्माण की स्थिति सबसे खराब है।
इस पर सीडीपीओ को निर्देशित किया कि कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर जल्द निर्माण पूरा कराए। इसमें लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवशेष आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराकर भवन विभाग को हैंडओवर किए जाएं। इसमें लेटलटीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां आगंबनड़ी केंद्रों के निर्माण के बावजूद शौचालय नहीं बने हैं, वहां शौचालयों का निर्माण जल्द पूरा कराया जाए।
उन्होंने पुष्टाहार व राशन वितरण पर जोर दिया। बोले, शासन से लाभार्थियों के लिए आने वाले ड्राई राशन, दाल, तेल का समय से वितरण कराया जाना चाहिए। भवनों के निर्माण में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। भवनों के रंगरोगन के साथ ही केंद्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए।
गर्भवती, धात्री महिलाओं व किशोरियों का टीकाकरण, पुष्टाहार वितरण और स्वास्थ्य की जांच कराई जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांवों में भ्रमण कर ऐसी महिलाओं व किशोरियों में आयरन की गोली व पुष्टाहार का वितरण करें। अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराकर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाए। बैठक में उपायुक्त स्वत: रोजगार एमपी चौबे, डीआइओएस डाक्टर विनोद कुमार राय, डीपीओ नीलम मेहता के साथ सभी सीडीपीओ व बीडीओ मौजूद रहे।