चंदौली : डीसीएम ने किया डीडीयू जंक्शन का निरीक्षण, कोरोना को लेकर रेलकर्मियों की दी सतर्क रहने की हिदायत
चंदौली। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के स्टेशनों पर कोरोना को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्री सुविधा व विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मियों को सतर्क रहते हुए कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा गया। साथ ही यात्रियों में भी इस प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित रखने के लिए निर्देशित किया गया।
किसी भी रेलकर्मी को कोविड से संबंधित कोई भी लक्षण महसूस होने पर अपने आपको अलग करने तथा इसकी सूचना संबंधित नियंत्रक अधिकारी को देते हुए उस रेलकर्मी द्वारा तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेने की हिदायत मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा सभी को दी गई।