चंदौली : डंपर के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत, चालक फरार
चंदौली। अलीनगर थाना के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप शुक्रवार को डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं डंपर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई।
चंदौली। अलीनगर थाना के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप शुक्रवार को डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं डंपर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई।
अलीनगर थाना के सदलपुरा गांव निवासी संतोष कुमार (22) पीडीडीयू नगर से मजदूरी करके साइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही नसीरपुर पट्टन गांव के समीप काली मंदिर के पास पहुंचे तभी डंपर की चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। एसओ संतोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। फरार चालक का पता लगाया जा रहा।