चंदौली : आरपीएफ व रेलवे की क्राइम ब्रांच ने दो टिकट दलालों को 28 ई-टिकट के साथ किया गिरफ्तार
चंदौली। यात्रियों से अधिक पैसा लेकर फर्जी तरीके से टिकट बनाने वालों की शामत आई है। आरपीएफ व रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से छापेमारी कर ऐसे टिकट दलालों को जेल भेज रही है। शनिवार की देर शाम मवाई खुर्द इस्लामपुर में छापेमारी कर शहीम नामक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके निशानदेही पर काली महल स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर छापेमारी कर इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 28 ई टिकट बरामद हुए हैं।
संवाददाता- धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। यात्रियों से अधिक पैसा लेकर फर्जी तरीके से टिकट बनाने वालों की शामत आई है। आरपीएफ व रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से छापेमारी कर ऐसे टिकट दलालों को जेल भेज रही है। शनिवार की देर शाम मवाई खुर्द इस्लामपुर में छापेमारी कर शहीम नामक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके निशानदेही पर काली महल स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर छापेमारी कर इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 28 ई टिकट बरामद हुए हैं।
बता दे की वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर आरपीएफ फर्जी तरीके से टिकट बनाने वाले लोगों पर नकेल कस रही है लगातार छापेमारी की जा रही है। शनिवार की देर शाम आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को सूचना मिली कि इस्लामपुर गांव में शहीम नामक युवक रेलवे का टिकट बना कर यात्रियों को महंगे दामों में बेचता है, जहां छापेमारी की गई तो शहीम को गिरफ्तार किया गया।
उसकी निशानदेही पर काली माली स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर भी छापेमारी की गई, जहां से 28 ई टिकट के साथ इश्तियाक को गिरफ्तार किया गया। बरामद हुए कुल टिकट की कीमत 34,266 रुपये है दोनों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वह पर्सनल यूजर आईडी से ई टिकट बनाते हैं और अधिक मूल्य पर यात्रियों को बेचा करते हैं। इस दौरान पुलिस को कंप्यूटर, प्रिंटर,मोबाइल भी बरामद किया है दोनों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर आरपीएफ ने जेल भेज दिया।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि शहीम व इश्तियाक जो कि मवाई खुर्द इस्लामपुर के निवासी हैंष इन दोनों के पास से 28 टिकट बरामद हुए हैं, जो कि पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 34266 रुपये है नगद 370 रुपये बरामद हुआ है। ये लोग टिकट निकाल कर यात्रियों को अधिक पैसों में बेचा करते थें। इनके पास से एक कंप्यूटर से एक मोबाइल फोन एक प्रिंटर भी बरामद किया गया है।
इस छापेमारी में मुख्य रूप से उप निरीक्षक अमरजीत दास,योगेंद्र बहादुर सिंह,अच्छे लाल यादव रेलवे क्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद असलम खान प्रधान आरक्षी पवन कुमार व दुर्गेश आनंद आदि लोग उपस्थित रहे।