चंदौली : सैदपुर-तिरगांवा पुल में पड़ी दरार, भारी वाहनों का आवागमन बंद
चंदौली। गंगा नदी पर बने सैदपुर-तिरगांवां पुल में दरार पड़ गई है। ऐसे में एहतियात के तौर पर पुल से ट्रकों और भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। फिलहाल बाइक और हल्के चार पहिया वाहनों को ही आवागमन की इजाजत है।
दरअसल, यह पुल गाजीपुर जनपद को जोड़ता है। ऐसे में बेरोकटोक ओवरलोड ट्रक गुजरते रहे। चालक पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मियों संग मिलीभगत कर आवागमन करते हैं। क्षमता से अधिक भार सहते-सहते पुल जवाब दे गया। पुल की ऊपरी सतह में गढ्ढा होने के साथ ही दरार पड़ गई है। ऐसे में प्रशासन ने भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया है।
मौके पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। ताकि कोई भारी वाहन गुजरने न पाए। इससे ट्रक चालकों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब उन्हें मीलों तय कर दूसरे रास्ते से जाना होगा। बलुआ एसओ उदय प्रताप सिंह ने बताया शासन के आदेश पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।
ओवरलोड से टूट गया था कर्मनाशा पुल
बता दें कि इसके पहले ओवरलोड वाहनों के आवागमन के चलते सैयदराजा के नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बना एनएच पुल के दो पीलर क्षतिग्रस्त हो गए थे। इससे यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा का संपर्क टूट गया था। एक माह बाद नदी में रुट डायवर्जन बनाकर किसी तरह वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया था। पिछली गलती से प्रशासन सीख नहीं ले रहा। इससे अन्य पुलों पर भी खतरा मंडराने लगा है।