चंदौली : कोरोना कर्फ्यू में झोले में रखकर बेच रहा था शराब, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली। कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद होने पर सेल्समैन शराब बेचने के नए-नए तरीके ढूंढ ले रहे। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा गांव स्थित अंग्रेजी शराब का सेल्समैन बंदी के दौरान झोले में रखकर शराब बेच रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।
उक्त सेल्समैन सोमवार को दुकान के पीछे से पकड़ा लिया गया। उसके पास से छह शीशी टेट्रा पैक शराब बरामद की गई। पूछताछ के बाद सेल्समैन का चालान कर दिया गया।
रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति झोले में रखकर शराब बेचता हुआ दिख रहा था। इस पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम हरकत में आ गई। वीडियो के जरिए सेल्समैन की पहचान करने के बाद उसे रेमा मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे से पकड़ा।
गिरफ्तार किया गया बृजेश्वर मणि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पराहूपुर गांव का रहने वाला है। वहीं रेमा की शराब की दुकान का सेल्समैन है। पुलिस को पूछताछ में बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान बंद रहती है लेकिन लोग शराब लेने के लिए आते हैं। ऐसे में सुबह व शाम के वक्त लोगों की नजरों से बचकर दुकान खोलकर शराब निकालकर झोले में रख लेता था। इसके बाद दुकान के आसपास घूम-घूमकर बेचता था। इससे अच्छी कमाई होती थी।
उक्त को पकड़ने में आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह, अलीनगर एसओ संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल त्रिलोकीनाथ, कांस्टेबल प्रिंस कुमार, धर्मेंद्र यादव, कैलाशनाथ, रमेश शामिल रहे।