चंदौली : कार से कीचड़ का छीटा पड़ने से हुआ विवाद, मनबढ़ों ने व्यापारी को मारी गोली, हालत गंभीर
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर बाबा मजार के पास गुरुवार की रात मनबढ़ों ने किराना व्यापारी को गोली मार दी। कार का छीटा युवकों पर पड़ने से विवाद हो गया। इसके बाद युवकों ने आव देखा न ताव सीधे पिस्टल से फायर कर दिया। गोली कार का शीशा छेदते हुए व्यापारी के पैर में लगी। घटना के बाद हड़कंप मच गया।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर बाबा मजार के पास गुरुवार की रात मनबढ़ों ने किराना व्यापारी को गोली मार दी। कार का छीटा युवकों पर पड़ने से विवाद हो गया। इसके बाद युवकों ने आव देखा न ताव सीधे पिस्टल से फायर कर दिया। गोली कार का शीशा छेदते हुए व्यापारी के पैर में लगी। घटना के बाद हड़कंप मच गया।
सतपोखरी निवासी शहनवाज (34) दुलहीपुर में किराना की दुकान चलाते हैं। रात में 10.30 बजे दुकान बंद कर अपनी आल्टो कार से भतीजे के साथ ससुराल मवई कला जा रहे थे। हरिशंकरपुर के पास पहुंचे थे, इसी बीच सड़क किनारे दो युवक खड़े थे और एक बाइक पर बैठा हुआ था। इसी दरम्यान शहनवाज के कार से सड़क पर बने गड्ढे का पानी छींटा एक युवक पर पड़ गया। इसके बाद दोनों किराना कारोबारी से बहसबाजी करने लगे।
विवाद बढ़ा तो एक युवक ने आव देखा न ताव पिस्टल निकालकर शहनवाज के पैर के नीचे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद तत्काल तीनों वहां से फरार हो गए। भतीजे ने किसी तरह शहनवाज को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
सूचना पर कोतवाली राजीव रंजन उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद कोतवाल घायल कारोबारी को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंच गए। कोतवाल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।